जिला झज्जर मे जीएवी पब्लिक स्कूल पाटोदा की ओर से पेरंटिंग एंड टीचिंग सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें जिला झज्जर से सैकड़ों की संख्या में माता पिता ने पहुंच अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चर्चा की ।मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डॉ देवेंद्र बल्हारा ने सभी मात पिता के विचार जाने और उन्हें अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के
लिए मार्गदर्शन किया। जीएवी स्कूल पाटोदा का यह कदम आने वाले समय के बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखने का काम करेगा। स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक ने पहुंचे सभी मात पिता का धन्यवाद किया और अपने बच्चों को एक बेहतर भविष्य देने के लिए उन्हें समझने की अपील करी।