रोहतक, समाचार क्यारी, संजय शर्मा/ रवि कुमार :-जय य य मेयर रेणू डाबला व उनके ससुर आजाद सिंह डाबला के भाजपा में शामिल होने का वार्ड नं. 5 व 6 के गणमान्य लोगों ने विरोध किया है। आज इस सन्दर्भ में एक बैठक स्थानीय कच्चा चमारियां रोड़ पर सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कहा गया कि पूर्व मेयर रेण्साू डाबला व उनके ससुर स्वार्थी इंसान हैं। वे समाज के हितैषी व सेवक नहीं हैं। मेयर पद पर रहते हुए इन्होंने फर्नीचर घोटाला किया। साथ ही मेयर होने के बावजूद अपने वार्ड नं. 5 व 6 में कोई काम नहीं किया। जिसका परिणाम इन्हें पार्षद व एम.पी. के चुनावों में भुगतना पड़ा। इनके विरूद्ध वार्ड में विरोध प्रदर्शन लगातार हो रहे हैं। जिसकी वजह से ये अब भाजपा में शामिल होकर अपने पाप धोना चाह रहे हैं।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इन दोनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे और कल इस सन्दर्भ में वार्ड वासियों की एक टीम मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर अपना विरोध दर्ज करायेगी। यदि भाजपा इस विरोध को हलके में लेती है तो आने वाले विधानसभा के चुनाव में दोनों रिजर्व वार्डों 5 व 6 में वोटर नोटा का प्रयोग करेंगे।
बैठक में मा. सुरेन्द्र कुमार, गणेशी राम, फूल सिंह, राममेहर, नरेश, परमानंद, महा सिंह, सन्दीप, रामकंवर खासा, राजेश आदि मौजूद रहे