समाचार क्यारी ,बादली संजय शर्मा/ रवी कुमार :-झज्जर जिले के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में ‘मतदान महापर्व’ के उपलक्ष्य मतदान प्रक्रिया का आयोजन किया गया।स्कूल के सभी बच्चों ने इस मतदान प्रक्रिया के प्रति अपना विशेष उत्साह उल्लास व्यक्त किया। बच्चों ने अपने मत का सही प्रयोग करते हुए अपने स्कूल के लीडर का चयन किया। मतदान महापर्व के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मतदान का महत्व उपयोगिता समझाने का रहा। मतदान प्रक्रिया में कक्षा प्रथम से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी बच्चों ने भाग लिया। मतदान की प्रक्रिया से बच्चों में चुनाव के प्रति जागरूकता के जिज्ञासा बड़ी सभी बच्चों ने इस प्रक्रिया में मनोरंजन के साथ-साथ अपनी लीडर चुनने का ज्ञान भी प्राप्त किया।
‘आओ मिलकर अलख जगाए शत प्रतिशत मतदान कराएं’ के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन
