बहादुरगढ़, समाचार क्यारी, संजय शर्मा/रवि कुमार:- गुरुवार को झज्जर रोड स्थित पीर बाबा पर भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में विधायक नरेश कौशिक ने प्रसाद वितरित करते हुए धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमें जीवन में नई उमंग के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। विधायक कौशिक ने पीर बाबा पर माथा टेककर हल्के के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर आईटी सेल अध्यक्ष कृष्ण चन्द्र, नरेश गौड़, ललित बराही, प्रवीण उर्फ बालू पंडित, राजेश राठी, काला दलाल, बब्लू राठी, सोनू दलाल, बिल्लू पंडित, व काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।