नयी दिल्ली। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के उपयोग का शुक्रवार को समर्थन किया और कहा कि चुनाव आयोग पर भरोसा करने तथा संस्था की पवित्रता का सम्मान करने की आवश्यकता है। उनकी टिप्पणी से एक दिन पहले ही मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जोर दिया था कि चुनाव आयोग ईवीएम को छोड़ने और मतपेटियों के युग में वापस नहीं लौटने वाला है। इससे पहले सोमवार को एक स्वयंभू साइबर विशेषज्ञ ने दावा किया था कि ईवीएम मशीनों को हैक किया जा सकता है और 2014 के लोकसभा चुनावों में धांधली हुई थी।
इस दावे के बाद कई विपक्षी दलों ने आगामी लोकसभा चुनावों में मतपत्रों के इस्तेमाल की मांग की है। प्रसाद ने कहा, ‘‘”मैं कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं पूरे सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि उसी मशीन ने मेरी पार्टी (भाजपा) की जीत और मेरी पार्टी की हार भी दिखाई है। उसी मशीन ने क्षेत्रीय दलों को कई बार सफलता दिलाई है।”