श्री आनंदपुर साहिब: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल शनिवार को तख्त श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए। श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक होने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि केंद्र में एक बार फिर एन.डी.ए. का राज स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि 5 राज्यों के चुनाव परिणामों का लोकसभा के चुनावों पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि देश में प्रधानमंत्री द्वारा बड़े स्तर पर विकास कार्य किए हैं।
बादल ने गत दिन दिल्ली विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिए गए भारत रत्न वापसी के लिए प्रस्ताव पर कहा कि उस समय भी बिना जांच के दिया था, क्योंकि 1984 कत्लेआम पर कांग्रेस पार्टी जिम्मेवार थी। वहीं उन्होंने 1984 कत्लेआम के आरोपी सज्जन कुमार को हुई उम्रकैद पर कहा कि बाकी आरोपियों को भी सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के साथ सीट बंटवारे बारे में कहा कि अकाली दल लोकसभा चुनावों की घोषणा होते ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगा तथा भाजपा के साथ सीट बंटवारे को लेकर कोई बातचीत या सीट बदलने पर कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर में प्रधानमंत्री की रैली में अकाली दल भी शामिल होगा। अंत में बादल ने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए गुरदासपुर से आगाज किया जाएगा।