सार्वजनिक बैंकों के कुछ कर्मचारी आठ और नौ जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेंगे

Spread the love
नयी दिल्ली : सार्वजनिक बैंकों के कुछ कर्मचारी आठ और नौ जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेंगे. उन्होंने सरकार की कथित कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर प्रस्तावित हड़ताल के समर्थन में यह निर्णय लिया है.
दस केंद्रीय श्रमिक संगठनों इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एआइयूटीयूसी, एआइसीसीटीयू, यूटीयूसी, टीयूसीसी, एलपीएफ और सेवा ने दो दिवसीय आम राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. वहीं, भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध बैंकिंग यूनियन एनओबीडब्ल्यू के उपाध्यक्ष अश्विन राणा ने कहा कि बीएमएस इस हड़ताल में शामिल नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *