पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों की याद में गांव बूपनिया में विशाल नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुल्हेडा रोड बूपनीया में दिनांक 17- 18 मार्च को किया जा रहा है ।
लड़कों व लड़कियों की नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में लड़कों के 65 किलोग्राम भार वर्ग में तथा 52 किलो भार वर्ग में वहीं लड़कियों के 58 किलो भार वर्ग में तथा 52 किलो भार वर्ग में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
लड़कियों के 58 किलोग्राम भार वर्ग में पहला इनाम ₹31000 दूसरा इनाम ₹21000 तीसरा इनाम ₹11000 है, लड़कियों के 52 किलोग्राम भार वर्ग में पहला इनाम ₹21000 दूसरा इनाम ₹11000 तीसरा इनाम 71 सो रुपए है 17 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है ।
इस अवसर पर जयबीर टीटू पहलवान ,साधुराम, भूरा पहलवान ब्लॉक समिति सदस्य, सतवीर प्रधान, संजीव कुमार, गांधी ठेकेदार सत्य मेंबर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर हरियाणा सरकार के कृषि एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।