पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने दहेज, हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मृतका के भाई गांव दुपेडी निवासी राजेंद्र ने 26 फरवरी को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बहन पूनम की शादी गांव कलावती निवासी अनिल के साथ हुई थी।
ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए पूनम के साथ मारपीट करते थे। 25 फरवरी रात को ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पूनम की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी।
घटना की सूचना पाकर जब वह मौके पर पहुंचे तो पूनम का शव बेड पर रखा हुआ था और गले पर निशान बना हुआ था। राजेंद्र ने आरोप लगाया था कि अनिल के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे। जिसका पूनम विरोध करती थी।
पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने राजेंद्र की शिकायत पर मृतका के पति अनिल, सास संतोष, चाची सास भूरिया तथा देवर प्रवीन के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था।
पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति अनिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।