शक लड़कियों के सौतले बाप पर, आरोपी फरार।
समाचार क्यारी पंचकूला पिंजौर चरन सिंह। पिंजौर-नालागढ़ रोड़ पर पिंजौर से करीब 17 किलोमीटर दूर मढ़ावाला गांव से करीब एक किलोमीटर आगे गोरखनाथ गांव का वाक्या, वक़्त सुबह 6 या 6:30 बजे के आसपास का है। कत्ल कैसे और क्यों हुआ इस पर फिलहाल पुलिस ने परदा गिराया हुआ है हालांकि आसपास प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सूचना मिलने के बाद घर आकर देखा तो एक लड़की का शव ज़मीन पर पड़ा था जबकि दूसरी लड़की का भी गला काटा हुआ था और वह तड़प रही थी जिसे देखकर वह भी सहम गए थे और बुरी तरह से डर गए थे और वहां से निकल गए थे। डीसीपी कमलदीप ने मीडिया को बताया कि घर के परिजन फिलहाल कुछ भी बताने के मूड में नही है ओर घर के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घर के परिजन इस घटना से बाहर नही आ पाए है और सभी लोग बुरी तरह से डरे हुए है पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। जबकि आरोपी सौतेला पिता हबीब फरार है और घटनास्थल से अभी कोई भी तेजधार हथियार भी नही मिल पाया है अंदर घर मे काफी अंधेरा है और सीन ऑफ क्राइम टीम को जांच पड़ताल में दिक्कत आ रही है। हबीब घर के बाहर की सब्जी बेचने की दुकान करता है और दोनों लड़कियां हिमाचल प्रदेश के बददी में एक प्राइवेट कंपनी में पैकिंग का काम करती थी। कत्ल क्यों किया गया पुलिस और इसके पीछे के क्या कारण हो सकते हैं पुलिस गहनता से जांच करने में जुटी है पुलिस डीसीपी पंचकूला कमलदीप ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर कालका हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिए गए है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद भी डबल मर्डर की असलियत खुलकर सामने आएगी। पिंजौर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।