(समाचार क्यारी ) लोकतंत्र का महापर्व यानी आम चुनाव संपन्न हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। कैबिनेट में अच्छी-खाली फेरबदल हुई है, अब तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को संभालते आए अमित शाह को गृह मंत्रालय दिया गया है तो विदेश मंत्री बने एस जयशंकर, अर्जुन मुंडा, अनुराग ठाकुर, कैलाश चौधरी और प्रताप चंद्र सारंगी जैसे नेता भी हैं जिन्हें पहली बार मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका मिला है। मंत्रियों को उनका कार्यभार और पद बताया जा चुका है। मंत्रियों ने अपना-अपना कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है।
मोदी कैबिनेट का एलान होने के बाद मंत्रियों ने संभाला कार्यभार
