भारतीय वायुसेना द्वारा बुधवार की सुबह लड़ाकू वायु गश्ती (कॉम्बैट एयर पैट्रोल या कैप) के लिए मिग-21 विमानों के चयन पर सवाल उठने शुरू हो गए जब भारत ने पाकिस्तान के एफ-16 विमानों के मुकाबले में एक विमान गंवा दिया। हालांकि भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने मिग-21 के इस्तेमाल के निर्णय का बचाव किया है। उनका कहना है कि यह फाइटर जेट वायुसेना की सूची में था और कार्रवाई, समय व धमकी के स्तर के मुताबिक विमानों को बदला जाता है।
बुधवार सुबह 10.05 बजे पाकिस्तानी वायुसेना के तीन एफ-16 विमानों ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया और नौशेरा सेक्टर में घुस गए। यहां उन्होंने चार भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर बम गिराए। हाई अलर्ट पर रही भारतीय वायुसेना ने तुरंत कार्रवाई की और कैप ड्यूटी पर तैनात दो मिग-21 विमानों ने एफ-16 विमानों का पीछा किया और एक को मार भी गिराया।
भारत ने इस बात की पुष्टि की वायुसेना ने एक मिग-21 विमान गंवा दिया है और हमारा एक पायलट भी लापता है। वहीं, पाकिस्तान ने पहले दावा किया कि उसने भारतीय वायुसेना के दो विमान मार गिराए हैं और दो पायलटों को हिरासत में लिया है। हालांकि, बाद में पाकिस्तान ने अपना बयान बदलते हुए कहा कि उनके कब्जे में भारतीय वायुसेना का एक ही पायलट है।