महेन्द्रगढ़:। शहर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खटीकान महाचायन के प्रांगण में अभिभावक मिटिंग का आयोजन हुआ। मिटिंग की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्य अध्यापक नवीन कुमार ने की।
अपने सम्बोधन में मुख्य अध्यापक ने अभिभावकों से विद्यालय के कार्यो में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अभिभावकों को विद्यालय की गतिविधियों तथा विद्यार्थियों के शिक्षण के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महेन्द्रगढ़. में संचालित ह्युमाना पीपल टु पीपल इण्डिया के द्वारा बच्चों के लर्निंग गैप को फिल करने के लिए संचालित कदम प्लस प्रोग्राम के प्रमोटर रोहिताश्व ने प्रोग्राम के बारे में बताया तथा अभिभावकों को विद्यार्थियों के गृहकार्य के सम्बंध में चर्चा की तथा अभिभावकों को विद्यालय की गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा आग्रह किया की समय पर बच्चों को गृहकार्य करवाने एवं अन्य शिक्षण संबधित समस्याओं के बारे में आकर अवगत कराये ताकि बच्चों की शिक्षा में और अधिक गुणवत्ता ला सके। साथ ही विद्यालय की अध्यापिका सुशीला ने अभिभावकों को आगामी शिक्षण सत्र में अधिक से अधिक बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर अध्यापिका राजेश कुमारी, सुशीला कुमारी, विकास, पूनम, कान्ता, इन्ट्रनशिप छात्राध्यापक निशा, पूजा, अजीत, आदित्य सहित 21 अभिभावक उपस्थित थे।