जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद देश भर में आक्रोश की लहर है। लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। देश के कई इलाकों में बंद का आह्वान किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर कई जगहों पर कर्फ्यू लगाया दिया गया है। इसी कड़ी में जम्मू में पूरी तरह से बंद है। यहां सभी दुकानें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद हैं। लोगों ने जम्मू मुख्य मार्ग तक बंद कर प्रदर्शन किया साथ ही जगह-जगह पर पाकिस्तान का पुतला फूंका।
जम्मू के अलावा हिमाचल के विभिन्न शहरों में विद्यार्थियों, आम जनता, पूर्व सैनिकों ने सड़कों पर उतरकर इस जघन्य अपराध के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया। कुल्लू के ढालपुर मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आतंकवादी हमले के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मांग की कि हमें निंदा नहीं चाहिए, अब एक भी आतंकी जिंदा नहीं चाहिए। इस दौरान आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने रहे पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया।