दोनों आरोपी पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर
झज्जर (संजय शर्मा/ रवि कुमार) झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गांव खुंगाई निवासी एक युवक की हत्या के मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है । बीते 23 अप्रैल को थाना सदर झज्जर एरिया के गांव खुंगाई में दोषियों ने जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला करके एक युवक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। हत्या की वारदात के पश्चात दोषी मौका से फरार हो गए। हत्या की उपरोक्त वारदात पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। हत्या की उपरोक्त वारदात पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर काबू करने में सफलता हासिल की गई है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर उप निरीक्षक रमेश चंद्र ने बताया कि खुंगाई निवासी एक युवक की पुराने विवाद की रंजिश को लेकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में नरेंद्र निवासी गांव खुंगाई की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसकी रंजिश को लेकर 23 अप्रैल 2019 को षड्यंत्र के तहत दोषियों ने खुंगाई निवासी पदम की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। हत्या की उपरोक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी श्री अशोक कुमार आईपीएस द्वारा उपरोक्त मामले की गहनता से छानबीन करने तथा दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के सख्त दिशा निर्देश किए गए थे। एसएसपी श्री अशोक कुमार आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करके थाना झज्जर की टीम द्वारा उपरोक्त वारदात के 5 आरोपियों को पहले ही काबू किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हत्या की उपरोक्त वारदात के पश्चात एक आरोपी नरेंद्र उर्फ गोलू पुत्र हंसराज हथियार के साथ दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा था। जिसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
उन्होंने बताया कि एसएसपी श्री अशोक कुमार के दिशा निर्देशानुसार ततपरता से कार्रवाई करते हुए मामले के वांछित दो आरोपियों को काबू किया गया। वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए थाना सदर झज्जर में तैनात उप निरीक्षक रणबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना के एरिया में मुस्तैदी से तैनात थी। पुलिस की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए हत्या की उपरोक्त वारदात के वांछित दोनों आरोपियों को थाना एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान अनिल उर्फ पहलवान पुत्र ग्यासी तथा प्रदीप उर्फ टीटू पुत्र राजपाल दोनों निवासी गांव खुंगाई जिला झज्जर के तौर पर की गई । पकड़े गए उपरोक्त दोनों आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में हत्या की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।