करनाल , अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिला करनाल में भी प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत महिला खाताधारियों के बैंक खातों में 500 रूपये जमा हो चुके हैं। महिला खाताधारियों से अनुरोध है कि वह पैसे निकालने के लिए बैंकों में भीड़ ना जमा करें। यह राशि आप सभी के खाते में है, इसको कभी भी निकाला जा सकता है। यदि जरूरी हो तो अपने खातों में ंजमा राशि निकालने के लिए गांव में कार्यरत बैंक मित्र , बैंक द्वारा नियुक्त ग्राहक सेवा केंद्र अथवा एटीएम से पैसा प्राप्त कर सकते हैं । बहुत आवश्यक होने पर ही बैंक शाखा में जांए।
बैंकों में अभी मनरेगा की राशि, वृद्धावस्था/विकलांग पेंशन योजना, अन्य पेंशन एवं अन्य घोषित योजनाओं के अंतर्गत बैंक खाते में पैसा आना है। सभी ऐसे लाभार्थी खाता धारकों से अनुरोध है कि अति आवश्यक होने पर ही बैंक के बैंक मित्र के माध्यम से राशि निकालने और राशि लेते वक्त सामाजिक दूरी का पालन करें। कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत महिला खाता धारकों के खातों में डाली गई धनराशि को तुरंत निकाल लें अन्यथा धनराशि वापिस हो जाएगी, कृपया इस तरह की अफवाहों पर कतई ध्यान न दें तथा हड़बड़ी में घरों से बाहर ना निकले। जरूरत के अनुसार ही एटीएम , बैंक मित्र अथवा बैंक से अपनी राशि निकाले और अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ में शामिल होने से बचे। भीड़ में शामिल होने से अपकी जान को कोरोना वायरस महामारी का खतरा हो सकता है।