अंबाला. अंबाला में एक साइंस फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह इतनी भीषण थी कि अंबाला प्रशासन के अलावा एयरफोर्स स्टेशन की दमकल गाड़ियां भी बुलवानी पड़ी। करीब साढ़े 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दूसरी ओर इस घटना में जहां फैक्ट्री के नुकसान का अंदाजा फिलहाल लगा पाना मुश्किल है, वहीं आसपास के घरों में भी दरारें आ गई। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना जैन साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री में घटी, इसमें बने मैटल ट्यूब रोटामीटर, एयरशोअर, माइक्रो एक्सआरएफ एनालाइजर, बर्न इन चैंबर और बहुत सारे साइंस लैबोरेट्री इंस्ट्रूमेंटस देश के साथ-साथ बाहर भी निर्यात होते हैं। शुक्रवार आधी रात के बाद करीब 2 बजे अचानक आग लग गई। में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शी सुरेंद्र तिवारी का कहना है कि आग को देखकर फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी और मालिक को मौके पर बुलाया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुट गई, लेकिन साइंस फैक्ट्री में प्लास्टिक से बने सामान और कुछ केमिकल के कारण आग भड़क गई। इस हादसे में फैक्ट्री की 2 मंजिला बिल्डिंग में पूरी तरह जलकर राख हो गई है। साथ ही तपिश के कारण साथ पीछे लगते कुछ एक मकानों में दरारें भी आ गई, जिस कारण वे लोग बाहर निकलकर आ गए।