जजपा है झूठी पार्टी, कर रही इनेलो का दुष्प्रचार : अभय चौटाला

Spread the love

सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा हाल ही में इनेलो के भाजपा में विलय होने संबंधी बयान पर टिप्पणी करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि दुष्यंत का यह बयान बेहद बचकाना है। उसे अभी ठीक से राजनीति की न तो जानकारी है और न ही समझ है। यही कारण है वह बच्चों वाली बातें कर रहे हैं। चौटाला रविवार को विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अभय चौटाला बहादुरगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए और 1 मार्च को हांसी में होने वाली जन अधिकार रैली को लेकर की जा रही तैयारियों पर चर्चा की। अभय चौटाला ने कहा कि पहले भी इनेलो सुप्रीमो को जेल भेजने के बाद कई लोगों ने इनेलो का अस्तित्व खत्म होने के दावे किए थे। लोगों से मिले लगातार प्यार और कार्यकर्ताओं की मेहनत के बाद एक साल पहले सभी कहने लगे कि अगली सरकार प्रदेश में इनेलो की बनेगी। अब फिर कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर लोगों को भरमाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हांसी की जन अधिकार रैली में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ भ्रम फैलाने वालों के मुंह को बंद करने का काम करेगी। लोग फिर कहने लगेंगे कि प्रदेश में अगली सरकार इनेलो की बनने जा रही है।

चुनाव में याद आते हैं किसान
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि सबको चुनाव के समय ही किसान याद आते हैं। यह बात आज का किसान अच्छे से समझता है उसे बरगलाया नहीं जा सकता। अगर यह किसान के सच्चे हितैषी हैं तो अब तक स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू क्यों नहीं की। इस दौरान पूर्व विधायक नफे सिंह राठी, इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी, पूर्व सांसद कैप्टन इंद्र सिंह, पूर्व युवा इनेलो जिलाध्यक्ष राजेंद्र मलिक, इनेलो नेता जीत राठी, हलकाध्यक्ष राजबीर परनाला, धर्मबीर फौजी, युवा इनेलो जिलाध्यक्ष मोहित चतर सिंह, युवा इनेलो शहरी अध्यक्ष प्रवीन कुमार, संजीव मलिक, हरदीप छिकारा, विपिन टांक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *