सांसद दुष्यंत चौटाला ने आम आदमी पार्टी व जजपा के गठबंधन पर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। सांसद ने साफ कहा कि उनका कभी आप से गठबंधन हुआ ही नहीं, आप ने जींद चुनाव में केवल दिग्विजय चौटाला का समर्थन करने का समझौता हुआ था। रविवार को सांसद झज्जर के भदानी गांव के शहीद विक्रांत के घर परिवार वालों को सांत्वना देने पहुंचे थे।
इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद ने कहा कि उनका आप से कभी गठबंधन हुआ ही नहीं था। उन्होंने बाद में मीडिया के रूबरू होते हुए मोदी सरकार की आतंक विरोधी नीति पर सवाल भी खडे़ कर दिए। सांसद ने कहा कि मोदी सरकार की आतंक विरोधी नीति कमजोर है। हर रोज सीमा पर आज भी हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं। लेकिन सरकार के चुप रहने की बजाए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।