चंडीगढ़: भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर पर चर्चा करने और उसके तौर-तरीके को अंतिम रूप देने के लिए 14 मार्च को पहली बैठक अटारी-वाघा बॉर्डर पर होगी। विदेश मंत्रलय के बयान में कहा गया है कि गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर और लोगों का पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब तक जाना सुगम बनाने की मांग को पूरा करने के मकसद से करतारपुर कॉरिडोर को शुरू करने के सरकार के फैसले के अनुरूप भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बैठक होगी। मंत्रलय ने कहा कि भारत ने प्रस्ताव किया है कि इस बैठक से इतर उसी दिन कॉरिडोर पर तकनीकी स्तर पर चर्चा हो।
14 मार्च को होगी करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाक पहली बैठक
