अस्पताल के चिकित्सक पर लगाया ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप
मौके पर पहुंची पुलिस, चिकित्सक बोले :- आनन्द मैडिकोज से खरीदा था टीका
तरावड़ी, ( प्रवीण कौशिक)। तरावड़ी के रेलवे रोड पर स्थित एक
निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान हुई युवती की मौत के बाद परिजनों ने
अस्पताल परिसर में हंगामा किया। परिजनों ने निजी अस्पताल के चिकित्सकों
पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव शेखनपुर निवासी सुरजीत कौर अपनी बेटी
मनप्रीत कौर उम्र 28 वर्ष को निजी अस्पताल में ईलाज के लिए लेकर आई थी,
उसके दिल में छेद था, 21 दिन बाद उसे इसी अस्पताल से टीका लगता था, जैसे
ही वह आज भी टीका लगवाने के लिए पहुंची तो चिकित्सकों ने टीका लगाया और
उसकी बेटी मनप्रीत कौर बेसुध हो गई। टीका लगाने के बाद चिकित्सक बाहर आकर
अपनी कुर्सी पर बैठ गया, लेकिन उनकी बेटी 15 से 20 मिनट तक वहंा मौत की
नींद सो चुकी थी। मृतक मनप्रीत कौर के परिजनों ने बताया कि टीका लगाने के
बाद डाक्टर ने उन्हें बेटी के पास तक नही जाने दिया। जब धक्के से मृतक
युवती की मां अपनी बेटी के पास पहुंची तो उसकी सांसे खत्म हो चुकी है।
उसने बताया कि चिकित्सक द्वारा टीका लगाने के बाद उसकी मौत हो गई।
उन्होंने चिकित्सकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सक ने ईलाज में
लापरवाही बरतते हुए टीका लगाया है, जिससे युवती की मौत हो गई। युवती की
मौत के बाद परिजनों के साथ-साथ शेखनपुर के ग्रामीण गांव में एकत्रित हो
गए। उन्होंने काफी देर तक अस्पताल परिसर में हंगामा गया। तुरंत इसकी
सूचना पुलिस को दी गई। तरावड़ी थाना प्रभारी जसमेर समेत कई पुलिस कर्मी
मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के गुस्से को शांत
किया और उन्हें समझा बुझाकर मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए
कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज में भिजवाया। उन्होंने मृतक युवती के परिजनों
से बातचीत करने के साथ-साथ चिकित्सकों से भी बातचीत की।