कुछ कर गुजरने का जज्बा हो जब, तो कामयाबी भी मिल ही जाती है

Spread the love

रिटायरमेंट की उम्र में गुड़गांव के  “दिनेश मोहन”बने सुपर मॉडल

बॉलीवुड की फिल्म “भारत” में सलमान खान के साथ अभिनय करते आएंगे नजर।

राजा चाँगिया (गुरुग्राम) वो कहते हैं ना किस्मत भी उन्हीं का साथ देती है जो कुछ कर गुजरने का जज्बा रखते हैं और कभी हिम्मत नहीं हारते। ऐसी ही कहानी है गुड़गाँव के सुपरमॉडल दिनेश मोहन की।57 वर्ष की उम्र से मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने वाले दिनेश मोहन आज मात्र 3 वर्ष में भारत के एक प्रसिद्ध सुपर मॉडल बन चुके हैं साथ ही दिनेश मोहन ने पिछले वर्ष कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।”द बैंच”मूवी में उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला व साथ ही 2018 में ही उन्हें ऑल इंडिया एचीवर्स कॉन्फ्रेंस में “प्राइड ऑफ इंडिया” के अवार्ड से भी नवाजा गया।
दिनेश मोहन ने संवाददाता राजा चाँगिया से बातचीत के दौरान बताया कि वे बहुत जल्दी सलमान खान की बड़े पर्दे की फिल्म “भारत” में एक अहम किरदार में नजर आएंगे जो कि इसी साल जुलाई में ईद के अवसर पर रिलीज होगी।
रिटायरमेंट की उम्र में मॉडलिंग व फिल्मी दुनियाँ के लिए मिसाल बने दिनेश मोहन ने अपनी पास्ट लाईफ का जिक्र करते हुए बताया कि 2012 में किसी कारण काफी डिप्रेशन में चले गए थे जिसकी वजह से वे 8 महीनें बिस्तर में ही रहे और उनका वजन बढ़कर 125 किलोग्राम हो गया था।लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने किसी रिलेटिव के कहने पर दिनेश ने नियमित रूप से एक्सरसाइज करना शुरू किया व आठ महीने में अपने वजन को 78 किलोग्राम पर ले आये।वर्ष 2016 में उन्होंने मॉडलिंग से अपनी एक नई दुनियाँ की शुरुआत की जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीँ देखा।गौरतलब है कि जो उम्र रिटायरमेंट होकर आराम करने की होती है उसमें दिनेश ने अपनी एक नई पहचान बनाई है और इन 3 वर्षों में दिनेश बॉलीवुड के अलावा बहुत से फैशन शो,शॉर्ट मूवी,व विज्ञापनों में लीड रोल अदा कर चुके हैं।दिनेश मोहन का कहना है कि जिंदगी में उम्मीद कभी भी नहीँ छोड़नी चाहिए,उम्र सिर्फ गिनती की संख्या होती है अपने अंदर के इंसान को हमेशा जंवा रखें और जिन्दादिली से जिन्दगी को जीयें।
उन्होंने बताया कि वे अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन हॉउस पैंथम फिल्मस के बैनर तले बन रही फिल्म “सांड की आँख” में भी एक मुख्य किरदार निभा रहे हैं।फिलहाल दिनेश मोहन एक हिंदी कॉमेडियन मूवी “हैप्पी सरदार” की शूटिंग में पटियाला में व्यस्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *