बादली,संजय शर्मा/सुनील कुमार:- -जिला झज्जर कुश्ती संघ के अध्यक्ष गुरूजी लीलू पहलवान लाडपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जनवरी को जयवीर अखाड़ा बुपनिया में जिला सब जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए 19 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक वजन कराए जाएंगे, वजन में 2 किलोग्राम तक की छूट दी जाएगी। वहीं चुने गए सभी पहलवान 25 जनवरी से 27 जनवरी को कैप्टन राम करण अखाड़ा रोहतक में होने वाली स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
सभी पहलवानो को अपना मूल जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड साथ लेकर आना अनिवार्य है ,जिनका जन्म 2002, 2003 और 2004 में हुआ है वही पहलवान 20 जनवरी को चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकेंगे। क्षेत्र के प्रसिद्ध अखाड़ा लीलू अखाड़ा के संचालक गुरु जी लीलू पहलवान ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन निष्पक्ष तरीके से अनुभवी कोचो की देखरेख मे किया जाऐगा। जिला झज्जर कुश्ती संघ अध्यक्ष गुरुजी लीलू पहलवान लाडपुर की ओर से पहलवानों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी पहलवान समय पर पहुंचे।
लेट आने वाले किसी भी पहलवान का वजन नहीं लिया जाएगा