झज्जर, संजय शर्मा/रवि कुमार: जिला रोजगार विभाग कार्यालय में स्वीपर कम चौकीदार पद के लिए साक्षात्कार 18 जनवरी को होगा। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी एन सांगवान ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय झज्जर में स्वीपर कम चौकीदार का पद आउटसोर्सिंग नीति-2 की शर्तो के अनुसार वेतन के आधार पर एक वर्ष या नियमित कर्मचारी नियुक्त होने तक किया जाएगा। प्रार्थी हिंदी पढऩा-लिखना जानता हो, आयु 17 वर्ष से 42 वर्ष के बीच( आयु सीमा में छूट हरियाणा सरकार के नियमों के तहत) होनी चाहिए।