लुकसर गांव में मंगलवार को बाकरगढ़ रोड से देवी मंदिर तक नवनिर्मित सीसी के सड़क मार्ग के उîद्याटन अवसर पर कृषि मंत्री औम प्रकाश धनखड़ पंहुचे , विभाग की ओर से मंत्री जी से उदघाटन करह्ववाने की पूरी तैयारियां थी। लेकिन कृषि मंत्री औमप्रकाश धनखड़ ने देवी मंदिर में उपस्थित बुजुर्ग दादा ओमप्रकाश व दादा जयसिंह से उदघाटन करने का अनुरोध किया। बुर्जुगों ने मंत्री के आहवान पर काफी खुश हुए और नवनिर्मित सड़क मार्ग का लोकार्पण किया। कृषि मंत्री की शालनीनता और बुर्जुगों के प्रति सम्मान भाव का उपस्थित लोगों ने तालियों से अभिनंदन किया। इस उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्ग भी काफी गदगद नजर आए।