(जतिन/राजा) (समाचार क्यारी) मुंबई। कनाडा के वैंकुवर में जन्मी अभिनेत्री निकेशा रंगवाला भले ही भारत में पली-पढ़ी न हों लेकिन संस्कारों से पूर्ण रूप से भारतीय ही हैं। समाचार क्यारी के सवांददाता राजा चाँगिया से खास बातचीत में अभिनेत्री निकेशा रंगवाला ने बताया की उनकी फैमली मुंबई से ही है।काफी साल पहले उनका परिवार कनाडा में शिफ्ट हो गया था,लेकिन उनकी फैमिली ने भारतीय कल्चर को कभी नहीं छोड़ा और वे भी अक्सर मुंबई आती रहती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें भारत में आकर अपने देश की फिल्म्स,सीरियल में काम करके बड़ा सुकून मिलता है। निकेशा कहती हैं कि मेरा जन्म भले ही कनाडा में हुआ हो लेकिन मेरे पेरेंट्स ने मुझे सभी संस्कार भारतीय ही दिए हैं, और मेरा दिल बिल्कुल हिंदुस्तानी ही है।

निकेशा रंगवाला ने अपनी फिल्मी दुनियाँ की शुरुआत 2013 में इंग्लिश भाषा में बनी एक भारतीय फ़िल्म लक्की मैन से की थी।उसके बाद उन्होंने बहुत सी हिंदी व गुजराती मूवी करी।जिसमें उनकी ड्रीम लॉक, रोक-टोक ने प्रमुख रही।अभी उनके पास कुछ तेलगु मूवी हैं जिनका नाम अभी फाइनल नही हो पाया है।निकेशा बहुत जल्द एकता कपूर के वेब सीरीज “ALTBalaji “पर ब्रॉडकास्ट होने वाले सीरियल “हक से” सीजन 2 में नजर आयेंगी।वे इसमें मुख्य किरदार अमल मिर्जा जो की एक फनी सिस्टर हैं का रोल अदा कर रहीं हैं।इससे पहले भी हक से सीजन1 में निकेशा इसी किरदार में थी।
सिनेमा जगत में तेज़ी से उभरती अभिनेत्री निकेशा रंगवाला छोटे बच्चों से बहुत प्यार करती हैं वे जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए निकेशा काफी चैरिटी भी देती हैं।वे अपने जन्मदिन पर अधिक समय मुंबई माउंट मैरी चर्च के सामने एक वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ उन्हें खाने-पीने की चीजें व गिफ्ट बांटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं।
निकेशा अब तक बहुत से टीवी कमर्शियल विज्ञापन,ब्रांडेड प्रिंट शूट विज्ञापनों में लीड रोल कर चुकी हैं प्रिंट विज्ञापनों की दुनियां में निकेशा को एक सेलिब्रटी फेस में गिना जाता है।फिलहाल वे अपनी तेलगु मूवी आशिकी व सीरियल “हक से” सीजन 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं।