वेदांता ने शनिवार को जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2019-20 की आखिरी तिमाही में कंपनी को 12,521 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। वेदांता को पिछले साल की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 2,615 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने बताया है कि इस साल जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी की एकीकृत आय भी पिछले साल की समान तिमाही की 25,096 करोड़ रुपये से घटकर 20,382 करोड़ रुपये पर रह गई। वेदांता के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील दुग्गल ने बयान जारी कर कहा है कि पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कोविड-19 ने दुनिया और भारत को प्रभावित किया है।