पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केन्द्र की मोदी सरकार पर यह आरोप लगाया है कि उनके पास पुलवामा हमले को लेकर खुफिया जानकारी थी, लेकिन उन्होंने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि उन्हें जवानों की शहादत पर राजनीति करनी थी।
कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस को कोर कमेटी की बैठक में संबोधित करते हुए ममता ने आगामी लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी सरकार को सत्ता से हटाने का आह्वान किया।
उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी तृममूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर जीतेगी। बनर्जी ने कहा- “केन्द्र सरकार इस बात से वाकिफ थी कि ऐसा हमले होने जा रहे हैं, क्योंकि खुफिया जानकारी थी। उसके बावजूद क्यों नहीं सरकार ने जवानों की रक्षा के लिए कदम उठाया। सरकार ने उन्हें शहीद होने दिया ताकि वे चुनावों में राजनीति कर सकें।”
तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने यह आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले युद्ध उन्माद पैदा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार बड़े ही अजीब तरीके से काम कर रही है केन्द्रीय मंत्रियों को भी महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जानकारी नहीं रहती है।
ममता ने कहा- “हमारे कैडर्स को इस बात के लिए सावधान रहने की जरूरत है कि लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी के प्रयास किए जा सकते हैं। आप सभी को उस कोशिश को नाकाम करना होगा।”
गौरतलब है कि 14 फरवीर को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी से बस में टक्कर मार दी। इस घटना में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।