सिवानी । आम आदमी पार्टी लोहारू विधानसभा संगठन मंत्री नसीब हिन्दुस्तानी ने विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारियां के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसी रविवार से लोहारू विधानसभा में गांव पाजु से बूथ से आम आदमी पार्टी जागो यूथ जीतो बूथ कार्यक्रम का आयोजन करेगी। नसीब हिन्दुस्तानी ने कहां की लोकसभा चुनाव के नतीजों को हम बड़ी गम्भीरता लेकर नए सिरे से योजना बनाते हुए विधानसभा चुनाव में जीत के रूप में बदलने की चुनौती को पार पाने में सफल होंगे । हिन्दुस्तानी ने कहां प्रदेश की राजनीति में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आह्वान करते हुए युवाओं की भूमिका आगामी विधानसभा चुनाव में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगी उन्होंने कहा कि हमारे इस अभियान से निकलने वाले कार्यकर्ता खट्टर सरकार की असफलताओं को आमजन के बीच घर घर जाकर उजागर करेंगे। और दिल्ली के कामों को जनता तक पहुंचाने का लक्ष्य होगा।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज़ जागो यूथ जीतो बूथ से करेंगी : नसीब हिन्दुस्तानी
