लोकसभा चुनाव-2019 बारे मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करने तथा स्वीप गतिविधियों के अंर्तगत अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिए एडीसीअनिश यादव के निर्देशानुसार जिला के सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैलियां निकाली जा रही है।
रैली के माध्यम से बच्चों द्वारा सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने बारे प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस संदर्भ में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्मिक विद्यालय, रेलवे रोड़, करनाल द्वारा शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को स्कूल के प्राचार्य महेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य आागामी 12 मई को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने बारे मतदाताओं को जागरूक करना है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एडीसी के आदेशानुसार जिला के सभी कॉलेज, आईटीआई एवं इंजीनियरिंग कॉलेजो में चुनावी साक्षरता क्लबों का गठन किया जा रहा है। डीईओ ईश्वर मान ने बताया कि जिला के सभी खण्डों के स्कूलों में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
इसके अंर्तगत शुक्रवार को खण्ड करनाल में राजकीय वरिष्ठ माध्मिक विद्यालय, मॉडल टाउन, करनाल, खण्ड घरौंडा के राजकीय वरिष्ठ माध्मिक विद्यालय, घरौंडा, खण्ड इन्द्री के राजकीय वरिष्ठ माध्मिक विद्यालय, खेड़ीमान सिंह इन्द्री, खण्ड निसिंग के राजकीय वरिष्ठ माध्मिक विद्यालय, चिड़ाव, खण्ड नीलोखेण्डी के राजकीय वरिष्ठ माध्मिक विद्यालय, साम्भी, खण्ड असन्ध के राजकीय वरिष्ठ माध्मिक विद्यालय, असन्ध द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।