हरियाणा की यूथ लड़के और लड़कियों की टीम 3 व 4 मार्च को पंचपाहड़ जिला झालावाड़ राजस्थान में होने वाले शूटिंग बॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रवाना हो गई। इस टीम का चयन पिछले दिनों ट्रायल के बाद किया गया। टीम को राकेश जून ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये जानकारी एसोसिएशन के महासचिव जे.पी कादियान ने दी
उन्होंने बताया कि लड़कियों की टीम में कोमल, सुधा, हिमांशी, मनीषा, आरजू, हेमा, पूजा, सविता का चयन किया गया।
ये सभी लड़कियां झज्जर जिले के खेड़ी आसरा गांव की हैं। लड़कों की टीम में सिरसा से राजपाल, सूरजभान, गौरव, विक्रम, मंजीत, अमनदीप, फरीदाबाद से केसर, हितेश, नितेश, कृष्ण, सागर व झज्जर से राहुल चाहार चयनित किए गए।
इस अवसर पर राजबीर जाखड़, अधिवक्ता विकास अहलावत, पार्षद नाहर सिंह, डॉ. रामप्रकाश अहलावत, डॉ. सुनील जाखड़, जोगिंद्र प्रधान, जैन सिंह मान, हेड मास्टर वीर सिंह कादियान आदि मौजूद रहे।
इस टीम के कोच बलवान सिंह डीपीई और मैनेजर संदीप सांगवान पीटीआई है।