हरियाणा में भाजपा ने दस का दम दिखाकर विपक्षियों को बेदम कर दिया है। सत्ताधारी दल ने ऐसी अचूक रणनीति बनाई कि ‘लालों’ और हुड्डा के गढ़ 2019 में ध्वस्त कर डाले। पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तीनों ही सीटों को अपने टॉप एजेंडे में रखा था। जीत दर्ज करने केलिए उन्होंने प्रचार में भी पूरी ताकत झोंकी। नतीजा, ये रहा कि तीनों ही सीटों पर ताऊ देवीलाल, भजन लाल और हुड्डा परिवार को हार का सामना करना पड़ा।
सिरसा में इनेलो भी अपने गढ़ में चित हो गई। ‘लालों’व हुड्डा परिवार के अलावा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा, कैप्टन अजय यादव, कुलदीप शर्मा, अवतार भड़ाना के लिए ये चुनाव नतीजे किसी सदमे से कम नहीं हैं। भिवानी-महेंद्रगढ़ में बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है। हिसार में बीते चुनाव में जीते दुष्यंत चौटाला इस बार भाजपा के बृजेंद्र सिंह से बड़े अंतर से हार गए। उन्हें इनेलो और चौटाला परिवार में टूट का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।
बेशक, उन्होंने जजपा के बैनर तले ताल ठोकी, लेकिन नतीजे सुखद नहीं रहे। हिसार सीट पर ही भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई मैदान में थे, उन्हें पहले ही चुनाव में तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। दादा भजनलाल व पिता कुलदीप बिश्नोई का नाम भी उनके काम नहीं आया। सिरसा सीट चौटाला परिवार व इनेलो का दुर्ग मानी जाती है, यहां भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। इस सीट पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर लगातार दूसरी बार हारे हैं। पूर्व आईआरएस अधिकारी सुनीता दुग्गल ने सांसद चरणजीत रोड़ी व तंवर को हार का स्वाद चखाकर संसद का रास्ता तय किया है।
हुड्डा परिवार को अपने गढ़ रोहतक में दो दशक बार हार से रूबरू होना पड़ा। यहां भाजपा ने गैर जाट कार्ड को इतना भुनाया कि दीपेंद्र उसकी काट ही नहीं ढूंढ पाए। दो बार कांग्रेस और एक बार आजाद सांसद रहे अरविंद शर्मा ने उन्हें धूल चटा दी।