11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत…
अंबाला….18.22
कुरुक्षेत्र….23.81
सिरसा…..22.71
हिसार…..27.09
करनाल…20.91
सोनीपत…20.92
रोहतक….18.31
भिवानी-महेंद्रगढ़…25.24
गुरुग्राम…..22.69
फरीदाबाद…22.09
पंचकूला के गांव गुमथला के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया। गांव में विकास कार्य ना होने के चलते सभी गांववासियों ने वोट न देने का फैसला लिया। लोगों का कहना है कि अगर गांव का विकास नहीं हुआ तो विधानसभा और निगम के चुनाव में भी बहिष्कार करेंगे। गांव गुमथला में करीब 150 वोटर हैं और अभी तक एक भी वोट नहीं डाला गया है। मामला सीएम के संज्ञान में लाया गया है।