गुड़गांव. यहां के उलावस गांव में गुरुवार को निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिर गई। इसके मलबे में पांच से ज्यादा लोग दबे की संभावना जताई जा रही है। मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ की तीन टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
हादसा गुरुवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। एनडीआरएफ के अधिकारियों का कहना है कि बिल्डिंग में काम चल रहा था। इमारत गिरते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के मकान भी मलबा गिरने से प्रभावित हुए हैं। बुधवार को इसी इलाके में बारिश भी हुई थी।