चंडीगढ़। हरियाणा में वर्ष 2014 की नियमितीकरण पॉलिसी के तहत पक्के हुए करीब पांच हजार कर्मचारियों को प्रमोशन नहीं मिलेगा। न ही पदोन्नति के दूसरे लाभ मिलेंगे। हालांकि इन कर्मचारियों को चाइल्ड केयर लीव, बच्चों के लिए शिक्षा भत्ता, यात्रा भत्ता (एलटीसी) और वार्षिक वेतन वद्धि का लाभ दिया जाएगा।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्ष, मंडलायुक्त, उपायुक्त, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ओर बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशकों को लिखित आदेश जारी किए हैं। कई महकमों ने प्रदेश सरकार को सिफारिश की थी कि इन कर्मचारियों को पदोन्नति और दूसरी सुविधाओं का लाभ दिया जा सकता है।