किसान सम्मान निधि योजना की एंट्री जल्द सुनिश्चित हो : उपायुक्त

Spread the love

अधिकारियों की बैठक में दिए दिशा निर्देश

संजय शर्मा रवि कुमार:-
उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों के फॉर्म ततपरता से भरवाने सुनिश्चित करें। उपायुक्त गोयल देर शाम कृषि विभाग की इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रही थी।
उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बेहतर तरीके से तालमेल स्थापित करें । उन्होंने सुपरवाइजर को भी रिपोर्ट अपडेट करने के निर्देश दिए ताकि ऑनलाइन एंट्री प्रभावी ढंग से हो सके।
उन्होंने कहा कि झज्जर जिला के सभी गांव के लाभार्थी किसान का पंजीकरण किया जाए जो इस योजना में शामिल किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर 20 फरवरी तक सभी लाभार्थी किसानों को इस योजना में शामिल करते हुए एंट्री करने के आदेश दिए।
इस मौके पर एसडीएम झज्जर विजय सिंह, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ आर पी सिहाग , डीआईओ अमित बंसल, डीडीए कृषि इंद्र सिंह, जिले के सभी तहसीलदार व बीडीपीओ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *