झज्जर, समाचार क्यारी संजय शर्मा- उद्यान विभाग की ओर से बुधवार को बेरी खण्ड के गांव गोच्छी तथा बहादुरगढ़ में एक दिवसीय किसान जागरुकता शिविर का आयोजन किया। अच्छी कृषि पद्घतियां विषय पर आयोजित शिविर में किसानों को विभागीय योजनाओं तथा बागवानी की नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। उद्यान विकास अधिकारी डा. राकेश कुमार तथा कृषि विज्ञान केंद्र झज्जर से डा. सत्यजीत यादव ने किसानों को अच्छी कृषि पद्घतियां अपनाने तथा सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। शिविर में किसानों को फसलों की बिजाई की बिजाई से पहले मिट्टी व पानी की जांच कराने, भूमि स्वास्थ्य, बागवानी फसलों को कीटनाशकों के दुष्प्रभाव से बचाने, जैविक कीट नियंत्रण अपनाने की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में किसानों को कीटों से ही कीट नियंत्रण पत्रिका वितरित की गई।