हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आठ मार्गीय दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सेस कंट्रोल्ड द्रूत गति एक्सप्रेसवे तथा आठ मार्गीय कंट्रोल्ड द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण से हरियाणा में आर्थिक विकास के नए क्षेत्र व अवसर उत्पन्न होंगें। आठ मार्गीय दिल्ली-वडोदरा-मुबई एक्सेस कंट्रोल्ड द्रूत गति एक्सप्रेसवे तथा आठ मार्गीय द्वारका कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे के आधार शिला व जयपुर रिंगरोड के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा देश में आधारभूत ढांचा विशेषकर राजमार्गों के निर्माण को योजनाबद्ध रूप से विस्तार दिया गया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग,पोत परिवहन एवं जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सरंक्षण मंत्री श्री नीतिन जयराम गडकरी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि गत साढे चार वर्षों में हरियाणा क्षेत्र में 11 राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृत हुए हैं। हरियाणा क्षेत्र में स्वीकृत हुए इन राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगभग 35,000 करोड़ रूपये खर्च होंगे। श्री नीतिन जयराम गडकरी ने भी आठ मार्गीय द्वारका कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे के संदर्भ में विभिन्न प्रक्रियाओं में हरियाणा सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के सहयोग की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
समरोह को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि आठ मार्गीय दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सेस कंट्रोल्ड द्रूत गति एक्सप्रेसवे के हरियाणा क्षेत्र से गुजरने के परिणामस्वरूप हरियाणा विशेषकर मेवात क्षेत्र के विकास के नए मार्ग खुल गए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत पूरे विश्व में सर्वाधिक तेज गति से सडक मार्गों के निर्माण करने वाला देश बन रहा है उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने 90,000 करोड रूपये लागत से निर्मित किए जाने वाले देश मे सर्वाधिक लंबाई के 1320 किलोमीटर लंबे आठ मार्गीय दिल्ली-वडोदरा-मुबई एक्सेस कंट्रोल्ड द्रूत गति एक्सप्रेसवे तथा 9,000 करोड़ रूपये लागत से निर्मित किए जाने वाले 29 किलोमीटर लंबे देश के शहरी क्षेत्र के प्रथम आठ मार्गीय द्वारका कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी।
वित्त मंत्री व विदेश मंत्री ने 1217 करोड़ रूपये लागत से निर्मित किए गए 47 किलोमीटर लंबे छह मार्गीय जयपुर रिंगरोड का लोकार्पण भी किया। आठ मार्गीय दिल्ली-वडोदरा-मुबई एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे हरियाणा क्षेत्र से गुजरने व 29 किलोमीटर लंबे आठ मार्गीय द्वारका एक्सप्रेस का 18.9 किलोमीटर भाग हरियाणा में पडने के परिणामस्वरूप हरियाणा में आर्थिक विकास के नए क्षेत्र विकसित किए जाने की प्रबल संभावनाएं उत्पन्न होंगी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्गों के ढांचे को व्यापक स्तर पर विस्तार देने की दिशा में प्रारंभ की गई ‘भारतमाला परियोजना’ के अंतर्गत क्रियान्वित की जाने वाली आठ मार्गीय दिल्ली-वडोदरा-मुबई एक्सेस कंट्रोल्ड उच्च गति एक्सप्रेसवे परियोजना को आगामी तीन वित्तीय वर्षों में पूर्ण किया जाएगा।