नूहं। नूूूूहं जिले में बृहस्पतिवार से 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहला पेपर अंग्रेजी विषय का था। इसमें जमकर धारा 144 की धज्जियां उड़ी। परीक्षा केंद्रों के आसपास विद्यार्थियों के अभिभावकों की भीड़ नजर आई। जो अपने बच्चों को जमकर नकल कराते नजर आए।
शहर के मेव हाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अभिभावकों ने दीवारों व पेड़ों पर चढ़कर अपने बच्चों के लिए पर्ची फेंकी। जिला मुख्यालय के हालातों से ही दूसरे खंडों में परीक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है।
हालांकि परीक्षा केंद्रों के अंदर पुलिस के जवान जरूर तैनात रहे, लेकिन केंद्रों के बार जमा भीड़ को खदेड़ने के लिए एक भी जवान तैनात नहीं किया गया।
ऐसे में बच्चों के अभिभावकों ने आसानी से परीक्षा केंद्रों की छतों पर चढ़कर नकल कराई। फ्लाइंग दस्ता आने के दौरान मामला थोड़ा शांत पड़ जाता, लेकिन फ्लाइंग दस्ते के जाते ही नकलची दोबारा सक्रिय हो जाते।