नई दिल्ली. यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2019 का परिणाम बोर्ड मुख्यालय से घोषित कर दिया गया है। इस बार कानपुर के गौतम रधुवंशी ने 10वीं में टॉप किया है। 2019 परीक्षा की में 10वीं में 80 फीसदी और 12वीं में 70 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए। वहीं 10वीं में 76.66 छात्र और 83.98 छात्राएं पास हुईं है। 12वीं में 64.40 छात्र और 76.46 छात्राएं पास हुईं।बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत कुल 58.06 लाख परीक्षार्थियों में से कुल 6.52 लाख ने परीक्षा छोड़ दी, इस प्रकार अंतिम रूप से 51.54 लाख परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया। यूपी बोर्ड परीक्षा में अबकी बार हाईस्कूल में 3195603 एवं इंटरमीडिएट में 2611319 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें हाईस्कूल में 2.51 लाख एवं इंटरमीडिएट में 4.01 लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि पहली बार इंटरमीडिएट में एकल विषय के आधार पर परीक्षाफल घोषित किया जाएगा।
यूपी बोर्ड: हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के नतीजे जारी
