एसपी श्री पंकज नैन के दिशा निर्देश पर झज्जर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
झज्जर पुलिस द्वारा नियमों की पालना ना करने वाले चालकों को नियमों का पालन करने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मंगलवार को एक विशेष मुहिम की शुरुआत की गई । ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये झज्जर शहर में मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया । नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर दुपहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा गुलाब का फूल व चॉकलेट देकर नियमो की
दृढ़ता से पालना करने के प्रति प्रोत्साहित किया गया । सड़क हादसों को रोकने व सड़क सुरक्षा नियमों की पालना के प्रति प्रेरित करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाई गई। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको को जागरूक करने के लिए एसपी श्री पंकज नैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार जीरो टोलरेंस अभियान के तहत वाहन चालकों को फूल व चॉकलेट देकर प्रेरित करने की एक मुहिम को शुरू किया । इसके तहत किसी भी वाहन चालक द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर उसे गुलाब का फूल अथवा
चॉकलेट देकर स्वयं की रक्षा का वायदा करने तथा भविष्य में दृढ़तापूर्वक सड़क सुरक्षा नियमों की पालना के प्रति जागरूक किया गया । आम तौर पर वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं और अपने लिए तो खतरा बढ़ाते ही हैं, साथ ही दूसरे लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बनते हैं । ऐसे ही लोगों को मानसिक तौर पर ट्रैफिक नियमों के प्रति
जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस की तरफ से विशेष पहल करते हुए फूल व चॉकलेट देकर ट्रैफिक नियमों की पालना करके स्वयं की सुरक्षा करने का वायदा लिया गया । झज्जर पुलिस द्वारा चौक चौराहों पर जहां अधिकांश वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं , उन्हें जागरूक करने के लिए इस विशेष मुहिम को चालाया गया ।