केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने राज्यों में तबादला और नियुक्तियों को पूरा करने की अंतिम तिथि बदल दी है। अब राज्यों को 28 के बजाए 20 फरवरी तक समस्त तबादला प्रक्रिया पूरी करनी है।
आयोग ने सभी मुख्य सचिवों और राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से 20 फरवरी तक तबादला प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। ओडिशा, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तिथियों में बदलाव किया है।
साथ ही आयोग ने आम चुनावों के मद्देनजर 18 फरवरी से हफ्ते में पांच के बजाए छह दिन काम करने का फैसला किया है।