हर साल हमारे सोरमंडल में ग्रहों की चाल परिवर्तन होती रहती है जिसके कारण हमारी राशियों पर अच्छा और बुरा दोनों तरह का असर पड़ता है। हर साल सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण होता है जिसका असर हमारे जीवन पर पड़ता है। आज बता दें कि साल 2019 का पहला सूर्यग्रहण आज यानि कि 5 जनवरी शनिवार की आधी रात से शुरु होकर 6 जनवरी के मध्य तक रहेगा। इस वजह से यहां इसका कोई प्रभाव नहीं माना जाएगा। लेकिन फिर भी आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि ग्रहण के दौरान आपको किन बातों का विशेष ध्यान रखना है।
सूर्य ग्रहण काल में करें ये काम –
– ईश्वर की आराधना करें।
– केवल मंत्रों का जप करें, इससे कई गुना ज्यादा लाभ मिलता है।
– ग्रहण के पूर्व व उपरांत स्नान करें।
– ग्रहण के उपरांत गरीबों को दान करें।
– पवित्र नदियों और संगमों में स्नान करें।
– शुभ एवं नए कार्य की शुरुआत न करें।
न करें ये कार्य-
– घर से बाहर न निकलें।
– मूर्ति स्पर्श व मूर्ति पूजा न करें।
– गर्भवती महिलाओं को काटने, बुनने व सिलने का कार्य नहीं करना चाहिए।
– यात्रा का परिहार करें।
– भोजन, मनोरंजन और शयन न करें।