न्यूयॉर्क की एक अदालत ने फ़ैसला सुनाया है कि अमरीकी राष्ट्रपति की भतीजी द्वारा उनके परिवार पर लिखी किताब को प्रकाशित किया जा सकता है.
मैरी ट्रंप की किताब ‘टू मच एंड नेवर इनफ़, हाउ माय फ़ैमिली क्रिएटेड दि वर्ल्ड्स मोस्ट डेंजरस मैन’ 28 जुलाई को प्रकाशित होनी है.
बुधवार को कोर्ट ने निचली अदालत की ओर से डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में सुनाए गए किताब के प्रकाशन पर रोक के फ़ैसले को पलट दिया.
हालांकि, हो सकता है कि एक ‘गोपनीयता समझौते’ के कारण अभी भी ये किताब प्रकाशित न हो सके.
2001 में मैरी ट्रंप ने पारिवारिक विरासत को लेकर हुए विवाद के बाद एक समझौते पर दस्तख़त किए थे. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक़, यह समझौता परिवार की निजता को बचाने के लिए किया गया था.