बारीपदा (ओडिशा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी की तीखी आलोचना करते हुए शनिवार को यहां कहा कि 2004 और 2014 के बीच राष्ट्र की सुरक्षा से खेलने वालों में से किसी को भी कानून नहीं बख्शेगा। उन्होंने कहा कि 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में गिरफ्तार आरोपी बिचौलिया ब्रिटिश कारोबारी और उनके (राहुल, सोनिया) बीच संबंध हैं।
यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘देश के चौकीदार को हटाने के लिए ‘चोरों का समाज’ एक जुट हो रहा है, क्योंकि वह उनका भांडाफोड़ करके उनको पकड़ने वाला है।’’ पार्टी या नेता का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि कांग्रेस जब 2004 और 2014 के बीच सत्ता में थी, तब उसने देश के रक्षाबल को कमजोर करने की साजिश की। उन्होंने भारत की प्रथम महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र को गुमराह करने और अपने मनोरंजन के लिए राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खेलने वालों की पोल खोली।