पानीपत. पानीपत के मॉडल टाउन इलाके में सरकार के आदेशों के बावजूद भी दो जिम चलाए जा रहे थे। जिला उपायुक्त को इसकी गुप्त सूचना मिली तो उन्होंने बीडीपीओ को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाकर जिम पर छापेमारी करवाई तो यहां काफी युवक-युवतियां जिम करते मिले। इस पर कार्रवाई करते हुए युवक और युवतियों के तो चालान काटे गए, जबकि जिम संचालकों को गिरफ्तार किया गया। उन पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीसी धर्मेंद्र सिंह को गुप्त सूचना मिली थी की मॉडल टाउन में ए-वन जिम और 24×7 जिम खुले हुए हैं। डीसी के आदेश के बाद बीडीपीओ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट जितेंद्र पुलिस टीम के साथ छापेमारी करने पहुंचे। वे मौके पर पहुंचे तो जिम खुली मिली। दोनों जिम में युवक व युवतियां एक्सरसाइज कर रहे थे।