गांव रूदड़ौल में एक ही रात में चोरों ने तीन मकानों में घुसकर नकदी व जेवरात उड़ा लिए। पुलिस ने चोरी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके से फिंगर प्रिंटस लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हेड कांस्टेबल बदलूराम ने बताया कि गांव रूदड़ौल में शुक्रवार रात तीन मकानों में चोरी की गई। हेड कांस्टेबल ने बताया कि चोरों ने ग्रामीण विक्रम के घर में घुसकर छह हजार रुपये की नकदी, चांदी की पाजेब, सोने की अंगूठी, पाजेब आदि चुरा ली।
मकान मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। इस प्रकार गांव में सैनिक सुनील के घर भी चोरों ने चोरी की है लेकिन अभी तक चोरी सामान का पता नहीं चल सका है।
तीसरी चोरी ग्रामीण विजय के घर में की गई। चोर विजय के मकान से 15 हजार नकद, सोने की चेन, सोने के नथ, पांच जोड़ी पाजेब, चांदी के सिक्के , सोने का टीका सहित अन्य कीमती जेवरात चुरा ले गए। परिजनों ने सुबह देखा तो घरेलू सामान बिखरा मिला।
नकदी और जेवर गायब मिले। इन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से फिंगर प्रिंट लिए गए। पुलिस ने चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है।