डीसी संजय जून ने किया कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह के प्रस्तावित स्थल का दौरा
सीएम मनोहर लाल शनिवार की सुबह आठ बजे पहुंचेंगे झज्जर, सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां आरंभ
झज्जर, समाचार क्यारी ,संजय शर्मा ,रवी कुमार :-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय पर कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करने 08 जून शनिवार को झज्जर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री झज्जर के आर्य नगर स्थित सवेरा स्कूल के साथ लगते मैदान में भाजपा कार्यकर्ता अभिनंदन कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, सांसद अरविंद शर्मा, विधायक नरेश कौशिक सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता भी इस अवसर पर साथ रहेंगे।
उपायुक्त संजय जून ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गुरूवार को सवेरा स्कूल के साथ लगते मैदान का निरीक्षण भी किया। भाजपा के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल के साथ उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह आठ बजे झज्जर पहुंचेंगे और कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह को संबोधित करेंगे। उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर लोगों के बैठने, पीने का पानी, स्वच्छता, पार्किंग व यातायात व्यवस्था तथा अन्य इंतजामों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
भाजपा जिला अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के उपरांत मुख्यमंत्री पहली बार झज्जर पहुंचेंगे ऐसे में उनके आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है। मुख्यमंत्री झज्जर जिला में आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में बूथ प्रमुख, पन्ना प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रमुख, शक्ति केंद्र पालक, जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से रोहतक सहित राज्य के सभी दस संसदीय क्षेत्रों से भाजपा उम्मीदवार विजयी हुए।