चंडीगढ़. प्रदेश में सोमवार को कोरोनावायरस के 299 नए मरीज मिले हैं। यह एक दिन में मरीज मिलने का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे संक्रमितों की संख्या 2440 हो गई है। पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों में गुड़गांव में सबसे ज्यादा 129 केस मिले हैं। वहां एक मौत भी हुई है। गुड़गांव में पिछले 10 दिन में ही 615 नए केस मिले हैं। 4 मौतें हो चुकी हैं। राज्य में अब तक हुई कुल 23 मौतों में 12 गुड़गांव और फरीदाबाद में हुई हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने गुड़गांव और फरीदाबाद में लगातार संक्रमण बढ़ने से वहां अतिरिक्त स्टाफ लगाने की भी तैयारी कर ली है। राज्य में अब तक 1055 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि मरीजों को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। सरकारी अस्पतालों में मरीज के उपचार की पूरी व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद भी यदि कोई कोरोना संक्रमित मरीज किसी निजी अस्पताल में उपचार करवाना चाहते हैं तो उन्हें अपना खर्च स्वयं वहन करना होगा।