झज्जर, 25 जनवरी। उपायुक्त सोनल गोयल ने 70वें गणतंत्र दिवस की झज्जर जिलावासियों को शुभकामनाएं दी है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिलावासियों के नाम जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा कि यह दिवस हमारे देश के इतिहास में वह महान दिन है जब हमने दुनिया में सबसे बड़े गणतंत्र भारत के नागरिक होने का गौरव पाया। यह गणतंत्र, आजादी की लड़ाई में सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए 26 जनवरी, 1950 को अपनाया था।
जहांआरा बाग में आयोजित होगा जिला स्तरीय समारोह
झज्जर के जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन जहांआरा बाग स्टेडियम में आयोजन होगा। उपायुक्त सोनल गोयल जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी। उपायुक्त जिला स्तरीय समारोह से पहले जिला सैनिक बोर्ड स्थित शहीद स्मारक जाकर शहीदों को नमन करेंगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों की ओर से देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे तथा विभिन्न विभागों की ओर से झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।